AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

2 जून 2023

8:30:09 pm
1370680

बहरैनी राष्ट्र घुटने नहीं टेकेगाः ईसा क़ासिम

बहरैन के नेता शेख ईसा क़ासिम ने कहा है कि यह राष्ट्र अत्याचार के मुक़ाबले झुकने वाला नहीं है।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार सऊदी अरब में बहरैन के दो शिया युवाओं की फांसी पर अपनी प्रतिक्रिया में बहरैन के शिया मुसलमानों के नेता शेख ईसा क़ासिम ने कहा कि बहरैन का राष्ट्र एसा है जो हर दिन प्रतिरोध करते हुए व्यवहारिक ढंग से अत्याचार का मुक़ाबला कर रहा है। 

दो शिया युवाओं की सऊदी अरब में फांसी के संबन्ध मं ट्वीट करते हुए शेख ईसा क़ासिम ने लिखा है कि हम केवल और केवल ईश्वर के सम्मुख झुकने वाले हैं दूसरों के सामने नहीं।  अपने प्रतिरोध को हम जारी रखेंगे।  उनका कहना था कि बहरैनी राष्ट्र, पूरे संकल्प के साथ प्रतिरोध के मार्ग पर बढ़ता रहेगा और उसका मनोबल कम होने वाला नहीं है।

बहरैन के शिया नेता का कहना था कि हमारे पास एसे बहुत से क्रांतिकारी हैं जिनकी शहादत के बाद उनके महत्व का पता चलता है।  ज्ञान रहे कि सऊदी अरब की सरकार ने बहरैन के दो जवानों सादिक़ सामेर और जाफ़र सुल्तान को सोमवार को फांसी दे दी थी।  रियाज़ का आरोप है कि यह दोनो जवान, सऊदी अरब और बहरैन में अशांति फैलाना चाहते थे। 

बहरैन के शिया मुसलमान अपने युवाओं की फांसी पर सऊदी अरब का विरोध कर रहे हैं।वे इन दोनो जवानों के शवों को देने की मांग सऊदी अरब की सरकार से कर रहे हैं।  बहरैन के "जमीउतुल वेफाक़" ने सऊदी अरब के हाथों बहरैन के दो युवाओं की फांसी को बहुत बड़ी ग़लती बताया है।  उसका कहना है कि यह काम पूरी तरह से राजनीतिक से प्रेरित है।

342/