AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

31 मई 2023

10:59:24 am
1370063

इस्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी के अफ़सरों की नौका डूब जाने से ज़ायोनी गलियारों में सनसनी

उत्तरी इटली में इस्राईली इंटेलीजेन्स एजेंसी मोसाद के 20 अफ़सरों को लेकर जा रही नौका के डूब जाने की घटना से इस्राईल में सनसनी फैल गई है।

इस्राईल के चैनल 12 ने एक रिपोर्ट में बताया कि 54 साल के इस्राईली इंटेलीजेन्स अफ़सर की मौत का मामला पूरी तरह अंधेरे में है।

इस अफ़सर के साथ 19 अन्य अफ़सर सवार थे जिनमें आधे इस्राईली और बक़िया दूसरे देशों के जासूस थे जो मोसाद के लिए काम करते थे।

बताया जाता है कि हताहत होने वाले अफ़सर का शव और 10 अफ़सरों को इस्राईल वापस लाने के लिए एक विमान इटली भेजा गया।

यदीऊत अहारोनो अख़बार ने लिखा कि नौका पर 20 लोग सवार थे जिनमें 18 मौजूदा और पूर्व इंटैलीजेंस अफ़सर थे। घटना में दो इंटेलीजेन्स अफ़सर और नौका के मालिक की पत्नी की मौत हो गई।

इटली की पुलिस ने इस घटना में घायल होने वाले सभी अफ़सरों को सरकारी अस्पताल से निकाल कर इटली की सेक्युरिटी फ़ोर्सेज़ के विशेष अस्पताल में भर्ती कराया है।

मीडिया के अनुसार हताहत होने वाला एक अफ़सार इस्राईल का बहुत बड़ा इंटेलीजेंस अफ़सर था।

इंटेल टाइम्ज़ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि यह इंटैलीजेन्स अफ़सर वैसे तो एक बर्थडे पार्टी के लिए नौका पर एकत्रित हुए थे लेकिन दरअस्ल यह एक महत्वपूर्ण योजना का जायज़ा लेने के लिए अहम मीटिंग में शामिल हुए थे और इस योजना का संबंध एक अरब देश से था।

342/