इमरान ख़ान ने मंगलवार को यूट्यूब पर अपने एक बयान में कहा कि मैं जो सच्चाई समझ रहा हूं उसके अनुसार यह लोग एक पार्टी बना रहे हैं जिसमें तहरीके इंसाफ़ से टूटने वालों को शामिल किया जा रहा है।
पाकिस्तान के अख़बार पाकिस्तान टुडे ने भी एक रिपोर्ट में लिखा था कि तहरीके इंसाफ़ पार्टी का साथ छोड़ने वाले बड़े नेताओं को जहांगीर तरीन के नेतृत्व में नई पार्टी में शामिल करने की कोशिश हो रहा है और यह काम बहुत जल्द होने वाला है।
अख़बार ने लिखा कि जहांगीर तरीन ने 100 अधिक नेताओं से संपर्क किया है। उनमें कुछ नेता वो भी हैं जो अभी पीटीआई का हिस्सा हैं।
आज न्यूज ने भी इस बारे में अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक योजना नज़र आ रही है कि नई पार्टी का गठन हो जिसमें पीटीआई छोड़ने वाले नेता शामिल हों।
न्यूज़ चैनल का कहना है कि इस पूरी योजना के पीछे पीपल्ज़ पार्टी के नेता आसिफ़ अली ज़रदारी का हाथ है।
342/