AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

27 मई 2023

7:32:05 am
1369001

हथियारों के निर्यातक देश ही ईरान की शक्ति से हैं परेशानः कनआनी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि वे देश जो क्षेत्रीय देशों को अधिक से अधिक हथियार निर्यात करते हैं, ईरान के प्रतिरक्षा शक्ति से बहुत चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

नासिर कनआनी चाफ़ी ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि अमरीका और फ्रांस जैसे पश्चिमी देश जिन्होंने सद्दाम को बड़ी मात्रा में हथियार सप्लाई किये थे और अब भी क्षेत्रीय देशों के लिए बहुत अधिक हथियारों का निर्यात करते रहते हैं वर्तमान समय में इस्लामी गणतंत्र ईरान की बढ़ती रक्षा शक्ति से बहुत चिंतित हैं।  वे एक सशक्त ईरान के विरोधी हैं।

गुरूवार को ख़ुर्रमशहर की आज़ादी की वर्षगांठ के अवसर पर ख़ैबर नामक मिसाइल का ईरान में अनावरण किया गया था।  इस संदर्भ में अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ईरान द्वारा ख़ैबर मिसाइल के अनावरण को सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 2231 के विरुद्ध बताने का प्रयास किया था। 

इसी बीच फ्रांस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी इस काम को संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद का उल्लंघन बताया था। 

उल्लेखनीय है कि ख़ैबर नामक चौथी पीढ़ी के ख़ुर्रमशहर बैलेस्टिक मीज़ाइल का अनावरण गुरुवार की सुबह ईरान के रक्षामंत्री मुहम्मद रज़ा आश्तियानी और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। 

ईरान के रक्षामंत्रालय के एरोस्पेस संगठन के विशेषज्ञों की ओर से डिज़ाइन किए गये आधुनिक मीज़ाइलों में से एक, ख़ुर्रमशहर मीज़ाइल  है जिसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर है।  यह 1500 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और वॉरहेड्स से लैस है।  साथ ही यह मिसाइल टेक्नीकल क्षमताओं से संपन्न है।

342/