AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

27 मई 2023

7:29:14 am
1368996

इमरान की विदेश यात्रा पर लगा प्रतिबंध, बोले आपका शुक्रिया

पाकिस्तान की सरकार ने इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सरकार का कहना है कि देश में हालिया उपद्रव की जांच के बाद इमरान खान और 600 अन्य लोगों की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाया जाता है। 

जियो न्यूज़ के अनुसार जिन 600 लोगों को पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक लगाई गई है उनमें इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी शामिल हैं।  पाकिस्तान की सरकार ने सभी संस्थाओं को निर्देश दे दिये हैं कि इन लोगों पर नज़र रखी जाए और उनको विदेश जाने से रोका जाए। 

सरकार, हालिया अशांति के लिए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और उनकी पार्टी के सदस्यों को ज़िम्मेदार मानती है।  इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि हालिया दिनों में सेना के प्रतिष्ठानों पर हमले करने और सुरक्षा बलों के साथ झड़पें करने वालों के विरुद्ध सैनिक न्यायालय में मुक़द्दमा चलाया जाएगा। 

दूसरी ओर पाकिस्तान की सरकार द्वारा इमरान ख़ान की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा के बाद उन्होंने कहा है कि इस काम के लिए मैं सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। 

इमरान ख़ान का कहना था कि विदेश में न तो मेरी कोई संपत्ति है और न ही कोई व्यवसाय है।  उन्होंने कहा कि विदेश में मेरा कोई खाता भी नहीं है इसलिए मुझको विदेश जाने की कोई ज़रूरत भी नहीं है।  इमरान खान ने कहा कि विदेश जाने की मेरी कोई इच्छा भी नहीं है।

342/