AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

27 मई 2023

7:24:18 am
1368990

इस्राईलियों के लिए सैयद हसन नसरुल्लाह की चेतावनीः अंदाज़े की छोटी सी ग़लती भी बड़े युद्ध में बदल जाएगी

हिज़्बुल्लाह लेबनान के प्रमुख सैयद हसन नसरुल्लाह ने इस्राईलियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अनुमान की ज़रा सी भी ग़लती व्यापक युद्ध में बदल जाएगी और हर सीमा से इस्राईल पर हमले होंगे।

दक्षिणी लेबनान की इस्राईल के क़ब्ज़े से आज़ादी की सालगिरह के अवसर पर भाषण देते हुए सैयद हसन नसरुल्लाह ने गुरुवार की रात कहा कि युद्ध हुआ तो मैदान में लाखों की संख्या में जवान उतरेंगे। उन्होंने कहा कि सेंचुरी डील जैसे मंसूबे नाकाम हो चुके हैं और दुनिया में अमरीका का प्रभुत्व समाप्त हो गया है, दुनिया बहुध्रुवीय व्यवस्था की ओर बढ़ रही है जिससे इस्राईल बहुत चिंतित है।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि सन 2000 में इस्राईल दक्षिणी लेबनान से निकला, इसी तरह उसे ग़ज़्ज़ा पट्टी से निकलना पड़ा इसके बाद ग्रेटर इस्राईल का सपना समाप्त हो गया। सैयन नसरुल्लाह ने कहा कि अब तो इस्राईल ने दीवारों के पीछे ख़ुद को बंद कर लिया है।

उन्होंने अपने भाषण में इस्राईल के भीतरी हालात की बात करते हुए कहा कि आज इस्राईल भीतर से टुकड़ों में बटा हुआ है जबकि उसके मुक़ाबले में इस्लामी प्रतिरोध मोर्चा एकजुट, सवन्वित और मज़बूत है।

सैयद हसन नसरुल्लाह का कहना था कि इस्राईली इस समय भाग निकलने के लिए तैयार बैठे हैं, हमें फ़िलिस्तीन की आज़ादी की उम्मीद है और मस्जिदुल अक़सा में जाकर नमाज़ अदा करने की हम आशा रखते हैं।

हिज़्बुल्लाह के प्रमुख ने कुछ देशों के साथ इस्राईल के समझौते का हवाला देते हुए कहा कि इस्राईल कुछ सरकारों से तो समझौता करने में कामयाब हो गया लेकिन अवाम ने उसे हरगिज़ कुबूल नहीं किया है और अरब सरकारों भी जनता पर यह समझौता थोपेने में नाकाम हैं।

हिज़्बुल्लाह के प्रमुख ने कहा कि इस्राईलियों ने अब धमकियां देना बंद कर दिया है क्योंकि इस्राईल में पर्यटकों की संख्या पर इसका गहरा असर पड़ता है।

342/