AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

27 मई 2023

7:22:29 am
1368986

अलक़ाएदा और अश्शबाब से मुक़ाबले के लिए सामने आया रूस

रूस का कहना है कि आतंकवादी गुटों के विरुद्ध संघर्ष में हम सोमालिया की सेना का साथ देने के लिए तैयार हैं।

रूस के विदेशमंत्री ने अलक़ाएदा और अश्शबाब जैसे आतंकी संगठनों के मुक़ाबले में सोमालिया की सेना का समर्थन करने की बात कही है।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार सरगेई लावरोफ ने शुक्रवार को मास्को में सोमालिया के विदेशमत्री के साथ मुलाक़ात की।  इस मुलाक़ात में उन्होंने सोमालिया की सेना की सैन्य आवश्यकताओं को पूरा करने की बात कही। 

रूस के विदेशमंत्री का कहना था कि सोमालिया के भीतर आतंकवादी संगठनों अलक़ाएदा और अश्शबाब के जो आतंकी मौजूद हैं उनका मुक़ाबला करने में हम सोमालिया की सेना का साथ दे सकते हैं। 

सोमालिया में सक्रिय आतंकवादी गुट अश्शबाब, वास्तव में अलक़ाएदा की एक शाखा है।  उसने सन 2004 में अपने अस्तित्व की घोषणा की थी।  इस आतंकी गुट ने अफ्रीका महाद्वीप में बहुत सी आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है।  अश्शबाब के आतंकवादियों ने बहुत बड़ी संख्या में आम लोगों की हत्याएं की हैं। 

वर्तमान समय में दक्षिणी सोमालिया के कुछ क्षत्रों पर इस आतंकी गुट का नियंत्रण है।  इस आतंकी गुट ने शुक्रवार को सोमालिया के बूलामरर नामक शहर में छावनी पर हमला किया।  इस हमले के बाद सोमालिया की सेना की ओर से की जाने वाली कार्यवाही में अश्शबाब गुट के लगभग 30 सदस्य मारे गए थे। 

राजनैतिक जानकारों का कहना है कि रूस, नए वर्चस्ववाद से मुक़ाबले के नारे के साथ अफ्रीका महाद्वीप के केन्द्र और पश्चिम में अपना प्रभाव बढ़ाने के प्रयास कर रहा है।

342/