AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

27 मई 2023

5:47:07 am
1368929

ज़ायोनी शासन ने फिलिस्तीनियों के 376 घरों को किया तबाह।

गैर कानूनी जायोनी बस्तियों के विरुद्ध प्रतिरोधक बोर्ड के सेक्रेटरी सलाह अलकाजा के अनुसार इस साल के शुरुआत से ही जायोनी सेना ने पश्चिमी किनारे के बड़े क्षेत्रों पर कब्जा करने और उन्हें अधिकृत फिलिस्तीन के साथ मिलाने के लिए एक तयशुदा प्रोग्राम के अनुसार लगभग 16000 रिहायशी यूनिट्स बनाने को मंजूरी दी है।

पिछले 75 सालों से लगातार जायोनी जुल्म का शिकार फिलिस्तीन के विरुद्ध जुल्म और सितम रुकने का नाम नहीं ले रहा है इस साल अब तक ज़ायोनी शासन ने फिलिस्तीनियों के सैकड़ों मकानों और दुकानों को ढहाते हुए उनके खेतों को आग लगा दी।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस साल 2023 की शुरुआत से अब तक जायोनी शासन ने मकबूजा वेस्टबैंक और बेतुल मुकद्दस में फ़िलस्तीनियों के कम से कम 376 घरों और बिल्डिंग्स को बर्बाद किया है गैरकानूनी जायोनी बस्तियों के प्रतिरोधक बोर्ड के प्रमुख मुरीद शाबान ने अपने एक बयान में कहा है कि जायोनी सेना ने एक के बाद एक अपनी पॉलिसियों पर कार्य करते हुए पश्चिमी पट्टी के लगभग 500 फिलिस्तीनी नागरिकों को नोटिस जारी किए हैं।

गैर कानूनी जायोनी बस्तियों के विरुद्ध प्रतिरोधक बोर्ड के सेक्रेटरी सलाह अलकाजा के अनुसार इस साल के शुरुआत से ही जायोनी सेना ने पश्चिमी किनारे के बड़े क्षेत्रों पर कब्जा करने और उन्हें अधिकृत फिलिस्तीन के साथ मिलाने के लिए एक तयशुदा प्रोग्राम के अनुसार लगभग 16000 रिहायशी यूनिट्स बनाने को मंजूरी दी है।