AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

24 मई 2023

10:13:38 am
1368393

पाकिस्तानः इमरान ख़ान के एक मंत्री गिरफ़तार तो दूसरे ने पार्टी छोड़ी और सियासत भी

पाकिस्तान में तहरीके इंसाफ़ पार्टी लगातार चर्चा में बनी हुई है और बड़ी अफ़रा तफ़री का माहौल है। पीटीआई की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शीरीन मज़ारी ने 9 मई की घटनाओं की आलोचना करते हुए पार्टी और राजनीति छोड़ने का एलान कर दिया।

शीरीन मज़ारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं 9 मई की घटनाओं की निंदा करती हूं, संसद, सुप्रीम कोर्ट और जीएचक्यू पर हिंसक प्रदर्शनों जैसी घटनाओं की निंदा की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि 12 दिन तक मेरी गिरफ़तारी, अपहरण और रिहाई के दौरान मेरे स्वास्थ्य के सिलसिले में और मेरी बेटी को जिस कठिन स्थिति से गुज़रना पड़ा यह सब देखते हुए मैंने सक्रिय राजनीति से ख़ुद को अलग करने का फ़ैसला किया है।

ज्ञात रहे कि 9 मई को इमरान ख़ान की गिरफ़तारी के बाद पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने पूरे पाकिस्तान में भारी हंगामा किया था और हिंसक प्रदर्शनों में दर्जनों लोगों की जानें गई थीं।

इमरान ख़ान ने नेताओं के पार्टी छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नेता पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं कनपटी पर बंदूक़ रखकर पार्टी छुड़वाई जा रही है।

वहीं दूसरी ओर पीटीआई के वरिष्ठ नेता शाह महमूद क़ुरैशी के जेल से छूटते ही दोबारा गिरफ़तार हो जाने की सूचना है। पार्टी का कहना है कि अडियाला जेल से छूटते ही उन्हें दोबारा गिरफ़तार कर लिया गया। पार्टी ने कहा कि शाह महमूद क़ुरैशी की बेटी ने मुलाक़ात की दरख़्वास्त की थी जिस पर एक मिनट की मुलाक़ात के बाद पुलिस उन्हें दोबारा लेकर चली गई। शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि मैं पार्टी छोड़ नहीं रहा हूं पार्टी के साथ ही रहूंगा।

342/