24 मई 2023 - 10:12
रूस ने परमाणु हमले की धमकी दे दी?

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एलान किया है कि उसने सीमा पार से किए जाने वाले हमले को नाकाम बनाया है जबकि यूक्रेन ने दावा किया है कि उसका इस हमले से कोई लेना देना नहीं है, इस बीच रूस के एक बड़े अधिकारी ने इशारों में कहा है कि दुनिया को तबाह कर देने वाले परमाणु हमले की आशंका बढ़ती जा रही है।

यूक्रेन की धरती से रूस की सीमा में होने वाली घुसपैठ की एक बड़ी घटना हुई जिसमें दो टीमें रूसी सीमा के भीतर घुसीं। यह घटना बेलग्राड के इलाक़े में हुई।

रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस हमले को नाकाम बनाने के लिए टैंकों और बक्तरबंद गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया जिसमें 70 से ज़्यादा हमलावर मारे गए और शेष वापस भाग गए।

रूसी मंत्रालय का कहना है कि इस इलाक़े में छिपे संभावित हमलावरों की तलाश जारी है।

इस बीच रूस के बेलग्राड इलाक़े के प्रशासक विट्चीस्लाफ़ ग्लाडकोफ़ ने कहा कि इस इलाक़े में एक सड़क पर ड्रोन से हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि इस हमले से कोई नुक़सान नहीं हुआ है।

यूक्रेन का कहना है कि इस हमले से उसका कोई लेना देना नहीं है। यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हाना मालियार ने कहा कि बेलग्राड में जो कुछ हो रहा है वह वहां का आंतरिक संकट है इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि रूय के नागरिक यूक्रेन पर रूस के हमले से नाराज़ हैं।

रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के डिप्टी चीफ़ दिमित्री मेदवीदेव ने कहा कि यूक्रेन को अधिक घातक हथियारों की सप्लाई जैसे जैसे बढ़ती जाएगी परमाणु हमले से दुनिया के मिट जाने की आशंका भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर नैटो यह समझ रहा है कि परमाणु जंग असंभव है तो यह उसकी ग़लत फ़हमी है।

342/