AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

24 मई 2023

10:10:29 am
1368387

हिज़्बुल्लाह प्रतिदिन 3000 हज़ार से अधिक मीसाइल फायर कर सकता है और जायोनी कालोनियों में रहने वालों को बंधक बनाने के लिए तैयार हैः जायोनी संचार माध्यम

एक जायोनी संचार माध्यम ने लिखा है कि बेहतर यह है कि हिज़्बुल्लाह के सैन्य अभ्यास को कम न समझाया जाये क्योंकि वह युद्ध में एक दिन में तीन हज़ार से अधिक मीसाइल फायर कर सकता है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार यदीऊत अहारनोत के सैनिक पत्रकार यूसा येहशूअ ने हिज़्बुल्लाह की सैनिक ताकत के बारे में चेतावनी दी है।

यदीऊत अहारनोत ने हिज़्बुल्लाह के हालिया युद्धाभ्यास के बारे में कहा कि यह सैन्य अभ्यास केवल प्रचारिक युद्धाभ्यास नहीं था बल्कि हिज़्बुल्लाह अतिग्रहित फिलिस्तीन पर हमला करने और जायोनी कालोनियों में रहने वालों को बंधक बनाने वाले लड़ाकों को भेज के लिए तैयार है।

इस जायोनी समाचार पत्र ने लिखा कि युद्ध में इस्राईल की वास्तविक चिंता हिज़्बुल्लाह है, हिज़्बुल्लाह एक दिन में तीन हज़ार से अधिक बहुत सटीक मीसाइल फायर कर सकता है। इसी तरह इस समाचार पत्र ने लिखा कि हिज़्बुल्लाह के इस सैन्य अभ्यास में इस्राईल के कई नगरों पर हमला करने और बंधक बनाने का अभ्यास किया गया।

इसी तरह इस जायोनी समाचार पत्र ने लिखा है कि हिज़्बुल्लाह के इस युद्धाभ्यास को मज़ाक न समझा जाये और उसकी थल शक्ति में ध्यानयोग्य वृद्धि हो गयी है विशेषकर उसके लड़ाकों ने सीरिया में अनुभव हासिल कर लिया है।

ज्ञात रहे कि हिज़्बुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान की 23वीं आज़ादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 21 मई को एक सैन्य अभ्यास आयोजित किया था जिसका उद्देश्य अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हिज़्बुल्लाह की शक्ति प्रदर्शन और अपनी तत्परता का एलान करना था।

इस युद्धाभ्यास के एक भाग में इस्राईल के सैनिकों को बंधक बनाने और जायोनी नगरों व कस्बों पर हमले का अभ्यास किया गया। इस युद्धाभ्यास में ड्रोन विमानों, मिसाइलों और दूसरे सैन्य संसाधनों व हथियारों का परीक्षण किया गया। MM

342/