AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

23 मई 2023

10:18:21 am
1368041

नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल पर छाए काले बादल

नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल को गिराने की कोशिशें तेज़ी से बढ़ रही हैं।

ज़ायोनी शासन के पूर्व युद्धमंत्री ने इस शासन के मंत्रीमण्डल को जल्द से जल्द गिराने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है। 

बेनी गैंट्स का कहना है कि नेतनयाहू के वर्तमान मंत्रीमण्डल को गिराकर इसके स्थान पर एक नया मंत्रीमण्डल बनाया जाना चाहिए।  उन्होंने ट्वीट किया है कि वर्तमान परिस्थितियों में सबसे पहले हमें ज़ायोनी शासन की रक्षा करनी है।  एसे में हमें ज़ायोनियों को मतभेदों से बचाते हुए आर्थिक और सुरक्षा संबन्धी समस्याओं से बचना होगा।

विपक्षी गठबंधन के नेता के अनुसार सबसे पहले हमें ज़ायोनी शासन की न्यायिक व्यवस्था के राजनीतिकरण को रोकना होगा।  एसा करने के लिए सबसे पहले हमको हर हालत में वर्तमान दुष्ट मंत्रीमण्डल को बदलना होगा। 

ज्ञात रहे कि भारी दबाव के कारण नेतनयाहू को अपनी न्यायिक सुधार योजना को फिलहाल रोकना पड़ा है।  उनकी इस योजना का पूरे इस्राईल में विरोध किया जा रहा है। 

नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल की नई न्यायिक सुधार योजना के अन्तर्गत वहां की न्यायिक प्रणाली के अधिकार कम हो जाएंगे और उसके स्थान पर एक्ज़ीक्यूटिव और लेजिसलेटिव पालिकाओं के अधिकार बढ़ जाएंगे।  नेतनयाहू की इस योजना के विरोध में लंबे समय से इस्राईल में प्रदर्शन किये जा रहे हैं जो विगत की तुलना में हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।

342/