AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

17 मई 2023

9:51:30 am
1366449

हिंसा के पीछे पाकिस्तान की गुप्तचर एजेन्सियों का हाथः पीटीआई

इमरान ख़ान के नेतृत्व वाली तहरीके इंसाफ़ पार्टी ने देश में हिंसा के पीछे पाकिस्तान की गुप्तचर एजेन्सियों का हाथ बताया है।

पीटीआई का आरोप है कि देश मे हालिया हिंसा और अशांति की ज़िम्मेदार पाकिस्तान की गुप्तचर एजेन्सियां हैं। 

फ्रांस प्रेस के अनुसार तहरीके इंसाफ़ पार्टी ने मंगलवार को एक बयान जारी करके बताया है कि हमारे पास एसे प्रमाण मौजूद हैं जो बताते हैं कि हालिया दिनों में कुछ स्थानों पर आग लगाने और गोलीबारी की घटनाओं में पाकिस्तान की गुप्तचर एजेन्सियों का हाथ रहा है।

पीटीआई के अनुसार यह काम इसलिए किया गया ताकि इसकी ज़िम्मेदारी तहरीके इंसाफ़ पार्टी पर डालकर अपनी दमनकारी कार्यवाहियों को औचित्य दर्शाया जा सके।  इस दल का कहना है कि इस बारे में उसके पास सुबूत मौजूद हैं। 

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस देश की जनता का आह्वान किया है कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के लिए तैयार रहे।उन्होंने लोगों को वचन दिया है कि अपने ख़ून की आखिरी बूंद तक संघर्ष जारी रखेंगे। 

उनका कहना है कि जबतक पाकिस्तान में मध्यावधि चुनाव नहीं कराए जाते उस समय तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को पिछले मंगलवार को आर्थिक भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था किंतु जनता के भारी दबाव के बाद उनको आज़ाद करना पड़ा।  इमरान ख़ान ने अपने विरुद्ध लगे सारे आरोपों को रद्द किया है।

342/