AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

17 मई 2023

9:50:43 am
1366448

तालेबान प्रमुख ने दिया इस्तीफ़ा

मुल्ला मुहम्मद अख़ुंद का उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया गया।

अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के प्रमुख मुल्ला मुहम्मद हसन आख़ुंद के स्थान पर उनके उत्तराधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। 

शफ़कना समाचार एजेन्सी के अनुासर इस बात की ख़बरें आ रही हैं कि कल रात मुल्ला अख़ुंद ने अपना त्यागपत्र दे दिया है।  अब उनके स्थान पर मौलवी अब्दुल कबीर को नियुक्त किया गया है।  इससे पहले तक मौलवी अब्दुल कबीर, तालेबान प्रमुख मुल्ला अख़ुंद के सलाहकार थे।  मौलवी अब्दुल करीम के कार्यालय के प्रमुख हसन हक़यार ने इस ख़बर की पुष्टि की है। 

बताया जा रहा है कि 72 वर्षीय मुल्ला मुहम्मद अख़ुंद पिछले चालीस दिनों से क़ंधार में हैं।  15 अगस्त 2021 को जब तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता अपने हाथों में ली थी तो मुल्ला मुहम्मद हसन अख़ुंद को तालेबान की अंतरिम सरकार का प्रमुख चुना गया था।  90 के दशक में वे तालेबान की सरकार के विदेश मंत्री के रूप में थे। 

सन 2001 में जब अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान की सरकार गिर गई तो फिर मुल्ला अख़ुंद, तालेबान प्रमुख की परिषद के प्रमुख के रूप में सक्रिय थे।  मुल्ला मुहम्मद हसन आख़ुंद को तालेबान के एक बहुत ही प्रभावशाली नेता के रूप में देखा जाता है।

342/