16 मई 2023 - 12:34
इस्राईली हमलों के मुक़ाबले में एकजुट हुए फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ता

हमास और जेहादे इस्लामी आंदोलन के प्रमुखों ने ज़ायोनी शासन के सामने एकजुट दृष्टिकोण पर बल दिया है।

फ़िलिस्तीनी इनफ़ारमेशन सेन्टर के अनुसार इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के प्रमुख इस्माईल हनिया ने फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी आंदोलन के महासचिव ज़ियाद नोख़ाला से टेलीफ़ोनी वार्ता के दौरान अलक़ुद्स ब्रिगेड के कई कमान्डरों की शहादत पर सांत्वना पेश करते हुए कहा कि प्रतिरोधर का मोर्चा, शहीदों के ख़ून का हमेशा वफ़ादार रहा है और बलिदान की यह भावना हमेशा जारी रहेगा।

उन्होंने इस अवसर पर ज़ायोनी हमलों के मुक़ाबले में प्रतिरोध के मोर्चे के संयुक्त आप्रेशनल कमान की उपयोगिता और अलक़ुद्स ब्रिगेड के संघर्षकर्ताओं के शानदार क्रियाकलापों की सराहना की और मैदाने जंग में इस हथकंडे को बहुत ही प्रभावी क़रार दिया।

टेलीफ़ोनी वार्ता के दौरान ज़ियाद नोख़ाला ने भी फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता गुटों से संबंधित जवानों की प्रतिरोध की भावना और आपसी समझबूझ की सराहना करते हुए इसे गौरवपूर्ण क़रार दिया। उन्होंने कहा कि अलक़ुद्स ब्रिगेड हर क्षण फ़िलिस्तीनी जनता पर अपनी न्योछावर करने के लिए तैयार है। (AK)

 342/