AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

13 मई 2023

10:10:59 am
1365253

इमरान की रिहाई और अंतरिम ज़मानत पर शहबाज़ शरीफ़ न्यायपालिका से नाराज़

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की रिहाई और अंतरिम ज़मानत से नाख़ुश नज़र आ रहे हैं और उन्होंने अदालत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि न्यायपालिक इमरान के लिए फ़ौलादी दीवार बन गई है।

प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि न्यायपालिका इमरान के लिए लोहे की दीवार बन गई है और यह इमरान ख़ान और उनके साथियों को दिया गया एनआरओ है।

शहबाज़ शरीफ़ ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बातचीत में कहा कि आर्थिक हालात से निपटने के लिए मंत्रिमंडल पूरी कोशिश कर रहा है। उनका कहना था कि पीटीआई की लीडरशिप ने देश को तबाही की कगार पर पहुंचाने के लिए जो घिनौना किरदार अदा किया वह आज पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा सवालिया निशान बन चुका है, आप सब अच्छी तरह जानते हैं कि जब हमारी सरकार संवैधानिक तरीक़े से चुनी गई तो इमरान ने फ़ौरन यह कहा कि यह सरकार अमरीका ने साज़िश करके बनवाई है और इस सिलसिले में वो और उनके साथी लगातार यक़ीन दिलाने के लिए बेशर्मी से झूठ बोलते रहे।

शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि इमरान ने कई बार कहा कि पाकिस्तान के हालात श्रीलंका जैसे होने जा रहे हैं यानी वो बद दुआएं कर रहे थे कि पाकिस्तान वाक़ई डिफ़ाल्ट कर जाए और हम वित्तीय संकट में गिर जाएं, यह पिछले साल की एक तस्वीर है जो आपके सामने है।

342/