AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शुक्रवार

12 मई 2023

11:52:36 am
1364918

स्वयं को स्वतंत्रता का पक्षधर बताने वाले तानाशाही का समर्थन करते हैं-अल्जीरिया

अल्जीरिया ने यूरोपीय संसद की कार्यवाही की आलोचना करते हुए इसको आंतरिक मामलों में खुला हस्तक्षेप बताया है।

अल्जीरिया की संसद ने एक बयान जारी करके यूरोपीय संसद की कार्यवाही की निंदा की। 

शुक्रवार को अल्जीरिया की संसद ने एक बयान जारी करके कहा है कि हम अन्तर्राष्ट्रीय क़ानूनों का विरोध करने वाले यूरोपीय संसद के तथाकथित आज़ादी के बयान की निंदा करते हैं। 

इस बयान में कहा गया है कि यूरोपीय संसद एक ओर तो कुछ देशों में मानवाधिकारों को लागू करवाने के दावे करती हैं जबकि वह स्वयं की कुछ अन्य देशों में मानवाधिकारों का उल्लंघन करती है। स्वयं को स्वतंत्रता का पक्षधर बताती है जबकि तानाशाही का समर्थन करती है। 

अल्जीरिया की संसद की ओर से जारी बयान के अनुसार यूरोपीय संसद को अपनी दोमुखी नीतियों को समाप्त करना होगा।  वे देश जो उसकी इन दोमुखी नीतियों का अनुसरण नहीं करते उनके विरुद्ध हर प्रकार की द्वेषपूर्ण कार्यवाही से उसको बचना चाहिए। 

इसी के साथ यूरोपीय संघ से यह भी मांग की गई है कि ज़ायोनियों द्वारा फ़िलिस्तीनियों पर किये जाने वाले अत्याचारों पर उसको मौन धारण करने के स्थान पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए। 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में यूरोपीय संघ ने एक बयान जारी करके दावा किया था कि अल्जीरिया में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अपराध माना जाता है और वहां पर विदेशी पत्रकारों की गतिविधियां बहुत सीमित हैं।

342/