AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
मंगलवार

9 मई 2023

12:25:16 pm
1364098

इस्राईली विदेशमंत्री भारत दौरे पर

इस्राईल के विदेश मंत्री एली कोहेन भारत के दौरे पर हैं।

भारत की यात्रा पर गये इस्राईल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने मंगलवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत- इस्राईल मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) का मुद्दा उठाएंगे। कोहेन आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं।

इस्राईल के विदेश मंत्री ने दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) भारत- इस्राईल बिजनेस फोरम में बोलते हुए कहा कि मैं प्रधान मंत्री मोदी के साथ मुक्त व्यापार समझौते का मुद्दा भी उठाऊंगा, जो मुझे विश्वास है कि हमारे संबंधों को बढ़ावा दे सकता है।

उन्होंने कहा कि मैं इस अवसर का लाभ उठाना चाहता हूं कि भारत से छात्र मुख्य रूप से प्रौद्योगिकी और अन्य उद्योग में भी इस्राइल आएं। कोहेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह भारत-इजरायल संबंधों का विजन है। मुझे लगता है कि यह मार्ग हमारे भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। 

मंगलवार को भारत की राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और इस्राईल के विदेश मंत्री एली कोहेन की उपस्थिति में भारत और इस्राईल के बीच तीन ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। कोहेन मंगलवार को तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचे हैं। MM

342/