AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
रविवार

23 अप्रैल 2023

5:43:34 pm
1359918

तालेबान ने ली विदेशी डिप्लोमैट्स की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी

तालेबान का कहना है कि विदेशी डिप्लोमैट्स, अफ़ग़ानिस्तान में निश्चिंत अपना काम कर सकते हैं। उनको घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।

तालेबान के प्रवक्ता ने अफ़ग़ानिस्तान में दूसरे देशों के राजनयिकों को आने और अपने दूतावास खोलने का निमंत्रण दिया है। 

ज़बीहुल्लाह मुजाहिद का कहना है कि सभी देशों विशेषकर सऊदी अरब के कूटनयिक, काबुल में बेफ़िक्र होकर अपनी गतिविधियां अंजमा दे सकते हैं। 

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में पिछले साल हमलों के बढ़ते ख़तरों के कारण सऊदी अरब के कूटनयिक, अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे। उसके बाद ताेलबान के प्रवक्ता ने कहा था कि अफ़ग़ानिस्तान से सऊदी कूटनयिकों की वापसी, अस्थाई थी स्थाई नहीं थी।  उन्होंने बताया कि यह राजनयिक, कोई प्रशिक्षण कोर्स करने के लिए अफ़ग़ानिस्तान से वापस चले गए थे। 

ज़बीहु्ललाह मुजाहिद का कहना है कि सऊदी अरब की सरकार के लिए हमारा संदेश यह है कि यहां पर पूरी तरह से सुरक्षा स्थापित है अतः इसको लेकर कोई चिंता  की बात नहीं है।  उन्होंने कहा कि कूटनयिक केन्द्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए तालेबान अथक प्रयास कर रहे हैं। 

तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह ने कहा कि दूतावासों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाना उनके निकट बहुत महत्व रखता है।  उन्होंने कहा कि सारे ही विदेशी कूटनयिक अफ़ग़ानिस्तान में पहले की तरह स्वतंत्रता के साथ गतिविधियां कर सकते हैं।

342/