AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

15 अप्रैल 2023

8:57:36 pm
1358325

यूएई की ओर से पाकिस्तान को एक अरब की सहायता

पाकिस्तान को आर्थिक तंगी से निकालने के लिए संयुक्त अरब इमारात ने इस्लामाबाद की एक अरब डालर की सहायता की है।

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार पाकिस्तान के वित्तमंत्री इसहाक़ डार ने बताया है कि यूएई ने वित्तीय सहायता देते हुए एक अरब डालर की सहायता को मंज़ूरी दे दी है। 

इस्हाक़ डार ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान की केन्द्रीय बैंक, यूएई से यह राशि लेने की प्रक्रिया में आ चुकी है।  पाकिस्तान का यह बैंक इस काम के लिए यूएई से दस्तावेज़ हासिल करने की कोशिश कर रहा है। इसहाक़ डार ने कहा कि यूएई ने आईएमएफ को सूचित कर दिया है कि वह पाकिस्तान को एक अरब डालर दे रहा है ताकि इस देश को दिये जाने वाले ऋण के बारे में उसकी चिंता समाप्त हो जाए।

दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि उनका देश आईएमएफ की शर्तें मानने पर मजबूर हो चुका है।  उन्होंने आईएमएफ की ओर से ऋण मिलने में विलंब पर शिकायत भरे लहजे में कहा कि पाकिस्तान ने आईएमएफ की शर्तें पूरी कर दी हैं एसे में उसके पास समझौता न करने का कोई बहाना नहीं है।

जानकारों का कहना है कि आईएमएफ की शर्तों के कारण पाकिस्तान की सरकार देश के कुछ कड़े क़दम उठाने जा रही है जिसके कारण वहां पर मंहगाई बढ़ सकती है।

342/