AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
रविवार

19 मार्च 2023

7:56:55 pm
1353081

ईरान और इराक़ के संबन्ध अधिक विस्तृत होने जा रहे हैंः शमख़ानी

अली शमख़ानी ने कहा है कि ईरान और इराक़ के बीच सुरक्षा समझौता, संबन्धों को अधिक विस्तृत करेगा।

अली शमखानी ने कहा कि ईरान और इराक़ के बीच सुरक्षा समझौते के लागू होने के साथ ही आतंकवाद का ख़तरा कम होगा, सीमाओं पर अशांति को रोका जाएगा और दोनो देशों के हर क्षेत्र में विकास की भूमिका प्रशस्त होगी।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र विशेषकर इराक़ में अशांति का मुख्य स्रोत अमरीका ही है। 

अमरकी की शैतानी चाले जारी हैं जिन्होंने शांति एवं सुरक्षा के मार्ग में बाधाएं पैदा कर रखी हैं।  ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने तेहरान और रियाज़ के बीच समझौता कराने में इराक़ सरकार के प्रयासों की सराहना की।  उनका कहना था कि क्षेत्रीय देश, आपसी वार्ता से संयुक्त समस्याओं का समाधान कर सकते हैं जिनमें विदेशियों के हस्तक्षेप की कोई ज़रूरत नहीं है।

इस मुलाक़ात में इराक़ की राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार क़ासिम अलआरजी ने कहा कि दोनो देशों के बीच समझौता संयुक्त चुनौतियों से मुक़ाबले में प्रभावी सिद्ध होगा।

याद रहे कि ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी रविवार को इराक़ की यात्रा पर बग़दाद पहुंचे, जहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इराक़ की राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार क़ासिम अल-आरजी ने उनका स्वागत किया।

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामख़ानी ने हाल ही में बीजिंग का भी सफल दौरा किया था।

342/