18 मार्च 2023 - 15:47
इस्राईली नागरिकों ने भी माना हसन नसरुल्लाह की बातों का लोहा।

इस्राईली मीडिया में कहा जा रहा है कि आज जो कुछ इस्राईल में हो रहा है उस से सय्यद नसरुल्लाह बेहद खुश हैं। उनकी बात सही साबित होती महसूस हो रही है कि इस्राईल मकड़ी के जाले से भी कमज़ोर है। 25 मई 2000 में एक भाषण में कही गयी उनकी यह बात आज तक ज़ायोनी नागरिकोंकी दिलो दिमाग़ में बैठी हुई है लेकिन उनके हालिया बयान ने एक बार फिर उनके इस बयान की यादें ताज़ा कर दीं।

लेबनान के सबसे प्रभावी राजनैतिक दल और प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह के जनरल सेक्रेटरी सय्यद हसन नसरुल्लाह ने 25 मई 2000 को अपने एक भाषण में कहा था कि इस्राईल मकड़ी के जाले से भी कमज़ोर है। और पिछले तीन महीने से इस्राईल, मतलब मक़बूज़ा फिलिस्तीन में जारी घटनाक्रम के बाद उनकी बातों को ज़ायोनी लोगों के दिलों में और मज़बूती से बिठा दिया है। 

इस्राईली मीडिया में कहा जा रहा है कि आज जो कुछ इस्राईल में हो रहा है उस से सय्यद नसरुल्लाह बेहद खुश हैं। उनकी बात सही साबित होती महसूस हो रही है कि इस्राईल मकड़ी के जाले से भी कमज़ोर है। 25 मई 2000 में एक भाषण में कही गयी उनकी यह बात आज तक ज़ायोनी नागरिकोंकी दिलो दिमाग़ में बैठी हुई है लेकिन उनके हालिया बयान ने एक बार फिर उनके इस बयान की यादें ताज़ा कर दीं। 

इस्राईल के मशहूर समाचार पत्र हारेत्ज़ ने हाल ही में अपने एक लेख में सय्यद हसन नसरुल्लाह की तक़रीर को 25 मई 2000 के दिए गए भाषण का दूसरा हिस्सा बताते हुए इसे "मकड़ी का जाला 2" का नाम दिया। 

दूसरे ज़ायोनी समाचार पत्र मआरीव ने भी सय्यद हसन नसरुल्लाह की तक़रीर को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस बयान ने फिर से ज़ायोनी समाज में उनके मशहूर बयान मकड़ी का जाला को ज़िंदा कर दिया है। 

इस से पहले इस्राईल के चैनल 12 ने 27 फ़रवरी की सय्यद हसन नसरुल्लाह की तक़रीर पर तफ्सीली रिपोर्ट देते हुए कहा था कि सय्यद हसन नसरुल्लाह इस्राईल के बिगड़ते हालत को लेकर बेहद खुश हैं। 

ग़ौर तलब है कि सय्यद हसन नसरुल्लाह ने 27 फ़रवरी को शहीद कमांडरों की याद में होने वाले एक प्रोग्राम में ज़ायोनी अत्याचार का ज़िक्र करते हुए इस्राईल को मकड़ी का जाला कहा था। 

बता दें कि वुजूद बचाने के लिए जूझ रहे इस्राईल में आंतरिक संकट गहराता जा रहा है। इस्राईल के बिगड़ते हालात पर चिंता जताते हुए पूर्व ज़ायोनी युद्ध मंत्री बैनी गांट्ज़ ने कहा है कि मुझे डर है कि इस्राईल में किसी भी वक़्त सिविल वॉर शुरू हो सकता है और इस्राईल टुकड़े टुकड़े हो जाएगा। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं नहीं चाहता कि यहाँ कोई भी गृहयुद्ध चाहता होगा लेकिन हालात बिगड़ रहे हैं। हम दिन ब दिन तेज़ी से पतन की ओर बढ़ रहे हैं और खतरा बढ़ता जा रहा है। बैनी ने कहा कि यह हवा हवाई बातें हैं न ही ग़ुस्से में दिया गया कोई बयान , यह समाज की सच्चाई पर आधारित है। हम जिस समाज में रहते हैं वहां हालात बेहद खतरनाक है। मतभेद और मनमुटाब बढ़ रहे हैं। हम टुकड़े टुकड़े होकर बिखर रहे हैं और सत्ता को इसकी कोई फ़िक्र नहीं है। 

मैं किसी भी ज़माने से ज़्यादा आज डरा हुआ हूँ। इस्राईल में अम्नो अमान है न ही कोई सिक्योरिटी, अलग अलग गुट एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं। मैं देश के आँतरिक हालात से बेहद डरा हुआ हूँ