AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

18 मार्च 2023

9:48:12 am
1352862

इराक में तुर्की के सैन्य हेलीकॉप्टर की हुई दुर्घटना, 7 की मौत

इराक मीडिया ने खबर देते हुए कहा कि यह हेलीकॉप्टर तुर्क सेना का था और इसमें सवार सभी सातों तुर्क सैनिक मारे गए हैं . वहीँ तुर्की ने इसे अपना मानने से इंकार किया है।

इराकी मीडिया के अनुसार उत्तरी इराक के दहूक राज्य के ऑयल फील्ड में तुर्की सेना के एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया जिस कारण इस हेलीकॉप्टर में सवार सात लोग मारे गए. वहीँ इस खबर के मीडिया में लीक होते ही तुर्क रक्षा मंत्रालय ने इस हेलीकॉप्टर के बारे में किसी भी जानकारी के होने का इंकार करते हुए कहा कि यह हेलीकॉप्टर हमारा नहीं था।

इराक मीडिया ने खबर देते हुए कहा कि यह हेलीकॉप्टर तुर्क सेना का था और इसमें सवार सभी सातों तुर्क सैनिक मारे गए हैं . वहीँ तुर्की ने इसे अपना मानने से इंकार किया है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़ इराकी मीडिया ने इस हेलीकॉप्टर के साथ हुए हादसे का कारण भी नहीं बताया था तभी तुर्क रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि दाहूक में उनका कोई हेलीकॉप्टर क्रेश नहीं हुआ।

अनातोली प्रेस ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से खबर देते हुए कहा कि इस हेलीकॉप्टर को तुर्की का बताने की खबरें बेबुनियाद है. रक्षा मंत्रालय के इस सूत्र का नाम या ओहदा न बताते हुए अनातोली ने कहा कि जिस दिन यह हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए उस दिन इस इलाक़े में तुर्की के किसी भी हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी।

बता दें कि उत्तरी इराक में तुर्की के ग़ैर क़ानूनी अड्डों पर पिछले कुछ महीनों से लगातार ड्रोन हमले होते रहे हैं. पिछले काफी समय से तुर्की आतंकी गुटों से मुक़ाबले के नाम पर इराक में डेरा डाले हुए है और इस देश की अखंडता, संप्रभुता और आज़ादी को रौंद रहा है।