12 मार्च 2023 - 20:35
हिज़्बुल्लाह की भविष्यवाणी, इस्राईल आंतरिक समस्याओं की वजह से ही तबाह हो जाएगा

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के प्रमुख ने कहा है कि इस्राईल के बिना क्षेत्र का भविष्य सपना नहीं बल्कि हकीकत है।

अल-मयादीन टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़बुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरुल्लाह ने एक कार्यक्रम में अपने भाषण में कहा कि क्षेत्र और पूरी दुनिया में हो रहे बदलाव इस बात का सबूत हैं कि यमन, सीरिया और क्षेत्र के अन्य देशों की घेराबंदी को पराजय का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के ज़ायोनी शासन की आंतरिक समस्याएं ही इसकी तबाही का कारण बनेंगी और यह अपने आप में एक सच्चाई है।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि पश्चिमी जॉर्डन सहित अवैध अधिकृत क्षेत्रों में प्रतिरोध और संघर्ष की प्रक्रिया अपने महत्व के साथ तेज़ से आगे बढ़ रही है और प्रतिरोध की यह प्रक्रिया क्षेत्र के भविष्य को निर्धारित करेगी। (AK)

342/