AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

4 मार्च 2023

8:32:17 pm
1350596

हमें विदेशी सैनिकों की कोई ज़रूरत नहीं" इराक़

इराकी प्रधानमंत्री ने कहा है कि उनके देश को विदेशी सैनिकों की कोई ज़रूरत नहीं है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद शियाअ अस्सूदानी ने आज शनिवार को एक साक्षात्कार में विभिन्न विषयों के बारे में बात की और कहा कि उनके देश को विदेशी सैनिकों की कोई ज़रूरत नहीं है।

उन्होंने इस साक्षात्कार में कहा कि भ्रष्टाचार दाइश से अधिक बड़ा खतरा उनके देश के लिए है और वह देश को विकास व प्रगति करने से रोक रहा है और देश के वित्तीय स्रोतों को बर्बाद कर रहा है और कुछ गुट कुछ कर्मचारियों व अधिकारियों की रक्षा कर रहे हैं।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि इराक के साथ दूसरे देशों का विरोध सशस्त्र नहीं बल्कि शांतिपूर्ण होना चाहिये और ईरान और तुर्किये के साथ लगने वाली हमारी सीमाओं की रक्षा अरबील और फेड्रल सैनिकों की सहकारिता व सहयोग से हो रही है और पानी के बारे में तेहरान और अंकार से वार्ता जारी है।

उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि इराक रणक्षेत्र बने, हमारे देश को दूसरे देशों को जोड़ने वाला बनना चाहिये, हमें किसी भी देश से लड़ने वाले सैनिक की ज़रूरत नहीं है हां हमें सहकारिता और प्रशिक्षण की ज़रूरत है।

इसी प्रकार उन्होंने सऊदी अरब को इराक का स्ट्रैटेजिक घटक बताया और कहा कि तीसरा बगदाद सम्मेलन इराक की राजधानी में होगा। इराकी प्रधानमंत्री ने कहा कि इराक तेहरान और अमेरिका के मध्य संदेश पहुंचाने वाला नहीं है बल्कि दृष्टिकोणों को निकट करने वाला है। MM

342/