3 मार्च 2023 - 14:23
अफग़ानिस्तान में टीटीपी के ठिकानों पर हमले

पाकिस्तान के संचार माध्यमों ने अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान पाकिस्तान के ठिकानों पर हमले की ख़बरें प्रकाशित की हैं।

पाकिस्तानी संचार माध्यमों के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के ख़ोस्त प्रांत में एक विस्फोट में पाकिस्तान की सरकार के विरोधी गुट टीटीपी के 6 सदस्य मारे गए जबकि कुछ अन्य घायल हो गए। 

पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान के कुनर प्रांत में एक झड़के दौरान टीटीपी की शाखा जमाअरे अहरार का एक कमांडर अपने छह साथियों के साथ मारा गया था।  हालिया हमला एसी स्थति में हुआ है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान का एक शिष्टमण्डल तालेबान से मुलाक़ात करने के लिए अफ़ग़ानिस्तान गया था।  उसने तालेबान से टीटीपी के साथ कड़ाई से निबटने की मांग की थी।  पाकिस्तान की सरकार का आरोप है कि टीटीपी, उसके सैन्य ठिकानों पर हमले करने में शामिल है।  उसका यह भी कहना है कि तालेबान ही टीटीपी को पनाह देते हैं।

अफ़ग़ानिस्तान जाने वाले पाकिस्तान के शिष्टमण्डल के एक सदस्य का कहना है कि इस्लामाबाद के पास इस बाते पुष्ट प्रमाण मौजूद हैं कि अफ़ग़ानिस्तान के तालेबान टीटीपी को संरक्षण देते हैं।  अपना नाम न बताने की शर्त पर उन्होंने बताया है कि यह प्रमाण हमने तालेबान के हवाले कर दिये हैं।

342/