AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

27 फ़रवरी 2023

1:54:18 pm
1349428

इराक

अल अंबार में सेना और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़, 17 आतंकी हलाक

इराकी सेना के प्रवक्ता याह्या रसूल ने खबर देते हुए कहा कि अल अंबार में सेना और आतंकियों के बीच हुए संघर्ष में वहाबी आतंकी संगठन के एक सीनियर कमांडर समेत कम से कम 17 आतंकी मारे गए हैं।

वहाबी आतंकवाद और साम्राज्यवादी साज़िशों का सामना कर रहे इराक का अल अंबार प्रांत एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है। अल अंबार में सेना और आतकियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में कम से कम 17 आतंकी जहन्नम रसीद हो गए।

इराकी सेना के प्रवक्ता याह्या रसूल ने खबर देते हुए कहा कि अल अंबार में सेना और आतंकियों के बीच हुए संघर्ष में वहाबी आतंकी संगठन के एक सीनियर कमांडर समेत कम से कम 17 आतंकी मारे गए हैं।

मीडिल ईस्ट न्यूज के अनुसार, इराकी प्रधानमंत्री और सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ मोहम्मद शिया अल-सुदानी के आदेश और इराक की काउंटर-टेररिज्म अथॉरिटी के प्रमुख की देखरेख में काउंटर-टेररिज्म अथॉरिटी के जवानों ने अल अंबार प्रांत में आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इराकी बलों ने अल अंबार के रेगिस्तान में अकाशात इलाक़े में आईएसआईएस तत्वों का पीछा किया और यहाँ हुई मुठभेड़ में ISIS के एक सरगना समेत 17 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।

इराकी सरकार किसी भी सूरत में इस वहाबी आतंकी संगठन को फिर से इराक में सर उठाने का मौक़ा नहीं देना चाहती। प्रधानमंत्री मोहम्मद शियाअ सुदानी के ख़ास आदेश पर इराकी बल देश के कोने कोने में आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाते हुए ISIS के स्लीपर सेल की तलाश में जुटे हुए हैं।

ग़ौर तलब है कि अभी भी बगदाद, सलाहुद्दीन, दियाला, किरकुक, नैनावह, और अल अंबार समेत इराक के कई हिस्सों में वहाबी आतंकी संगठन  ISIS के सदस्य मौजूद हैं।