26 फ़रवरी 2023 - 17:17
आज तक हमारा अपना कोई ज़ाती घर नहीं है, राहुल गांधी

नवा रायपुर में कांग्रेस पार्टी के 85वें अधिवेशन के तीसरे और अंतिम दिन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि अदानी और मोदी एक ही हैं।

उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि ग़ैर क़ानूनी तरीक़ों से अदानी की कंपनियों के लिए धन जुटाया जा रहा है और देश का पूरा धन एक ही व्यक्ति को जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमने अदानी और मोदी के रिश्ते को लेकर संसद में सवाल पूछे, लेकिन प्रधान मंत्री मोदी ने हमारे एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन हम लोगों के सामने पूरी सच्चाई आने तक सवाल पूछते रहेंगे।

उन्होंने कन्याकुमारी से श्रीनगर तक अपनी भारत जोड़ो यात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस यात्रा ने लोगों के दिलों में प्रेम और मोहब्बत की भावना को जगाया है, जबकि बीजेपी और आरएसएस इस भावना को नहीं समझ सकते, बल्कि वे अपनी नफ़रत की विचारधारा को लोगों पर थोपने का काम करते हैं।

राहुल गांधी का कहना था कि प्रधान मंत्री मोदी ने संसद में कहा कि श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा उन्होंने भी फहराया था, लेकिन उनके झंडा फहराने और भारत जोड़ों यात्रा के दौरान झंडा फहराने में बहुत अंतर था, जिसे वह नहीं समझ सकते।  

राहुल गांधी ने भावुक होते हुए चुनाव के समय सरकारी घर को छोड़ने का किस्सा साझा किया और कहा कि मेरी उम्र 52 साल हो गई, लेकिन मेरा कोई अपना ज़ाती घर नहीं है। हमारे परिवार का जो घर है, वह इलाहाबाद में है, वह भी मेरा घर नहीं है। msm

342/