AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

23 फ़रवरी 2023

2:49:21 pm
1348546

ईरान ताक़तवर और आज़ाद इराक का समर्थक, तेहरान की रेड लाइन का रहे ख्याल

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि हम आज़ाद और अपनी मर्ज़ी से अपने फैसले लेने वाले इराक के हक़ में हैं। हम इराक से बाहरी देशों की फौजों को बाहर निकालने के इराक पार्लियामेंट के फैसले का स्वागत करते हैं। हम ईरान और इराक के बीच रिश्तों को मज़बूत बनाने के लिए काम करते रहेंगे।

इराक यात्रा पर गए ईरान के विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियान ने देश के अलग अलग अधिकारियों के साथ मुलाक़ात करने के बाद विदेश मंत्री फवाद हुसैन के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि ईरान अखंड और एकजुट, आज़ाद और ताक़तवर इराक देखना चाहते हैं और हम शक्तिशाली इराक का समर्थन करते हैं।

फवाद हुसैन के साथ बात करते हुए हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि हम आज़ाद और अपनी मर्ज़ी से अपने फैसले लेने वाले इराक के हक़ में हैं। हम इराक से बाहरी देशों की फौजों को बाहर निकालने के इराक पार्लियामेंट के फैसले का स्वागत करते हैं। हम ईरान और इराक के बीच रिश्तों को मज़बूत बनाने के लिए काम करते रहेंगे।

IAEA के अधिकारियों के ईरान के सफर के बारे में बात करते हुए हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि हमें उम्मीद हैं कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख ग्रोसी बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के अपना काम करेंगे और IAEA में हमारे सहयोगियों के साथ एक अच्छे नतीजे पर पहंचेंगे ताकि इस मुद्दे का समाधान किया जा सके।

ईरानी विदेश मंत्री ने कहाँ कि हमने कभी भी परमाणु हथियार बनाने के प्रयास नही किये और न ही हम बनाने के इच्छुक हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर का इस बारे में फतवा भी मौजूद है।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि यह बात किसी से छुपी नहीं है कि इराक ने हमेशा ही ईरान पर लगी पाबंदियों को खत्म कराने और ईरान और विश्व शक्तियों के बीच हुए परमाणु समझौते को बहाल करने के लिए सकारातमक क़दम उठाए हैं। हम अतीत में हुए बातचीत के आधार पर ईरान की रेड लाइन्स को सामने रखते हुए वियना वार्ता के निर्णायक दौर की बैठक के लिए तैयार हैं।

ईरान और इराक के रिश्तो पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच इतनी समानताएं हैं कि हम दो जिस्म और एक जान हैं। यह दो अलग अलग देश हैं लेकिन हमारी जनता और समाज एक ही है।

उन्होंने कहा कि हम इलाक़ाई सहयोग और आपसी बातचीत को मज़बूत बनाने के लिए इराकी अधिकारियों की कोशिशों का शुक्रिया अदा करते हैं। यह बिलकुल वही नीति है जिस पर ईरान ने हमेशा ज़ोर दिया है।