AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
बुधवार

22 फ़रवरी 2023

8:00:53 pm
1348480

ईरान के विदेश मंत्री का महत्वपूर्ण इराक़ दौरा, राष्ट्रपति से हुई अहम मुलाक़ात

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान इराक़ के दौरे पर हैं जहां उन्होंने इराक़ के राष्ट्रपति अब्दुल्लतीफ़ रशीद से मुलाक़ात की।

इस मुलाक़ात में दोनों देशों के बीच सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया। इराक़ के राष्ट्रपति ने ईरान दौरे की दावत पर शुक्रिया अदा किया और कहा कि दोनों देशों के बीच गहरा बहुपक्षीय सहयोग चल रहा है।

ईरान के विदेश मंत्री का कहना था कि दोनों देशों के अधिकारियों के साथ ही अवाम के बीच भी बड़े गहरे रिश्ते हैं जो दोनों देशों के संबंधों को अलग प्रकार का मज़बूती देते हैं।

इस यात्रा में सीमाओं की सुरक्षा, ईरानी कंपनियों की गतिविधियों, अरवंद नदी की सफ़ाई और उस बक़ाया रक़म के बारे में बात हुई जो इराक़ ईरान को अदा करेगा।

विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान अपने इराक़ी समकक्ष फ़ुआद हुसैन की दावत पर मंगलवार की रात एक प्रतिनिधि मंडल के साथ बग़दाद पहुंचे।

दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात हुई जिसके बाद दोनों विदेश मंत्रियों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

342/