AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

17 फ़रवरी 2023

1:00:43 pm
1346940

सेना और आतंकियों में संघर्ष, 200 वहाबी आतंकी जहन्नम रसीद

सोमालिया में पिछले 24 घंटों में सेना ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अश-शबाब के 200 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया, जिनमें से कुछ फील्ड कमांडर भी थे, सेना ने आतंकियों के पास से 300 से ज़्यादा हथियार भी जब्त किए।

वहाबी आतंकवाद से संघर्ष कर रहे सोमालिया ने देश के दक्षिणी हिस्से में वहाबी आतंकी संगठन अश शबाब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सैंकड़ों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।

सोमालिया सरकार के सूचना मंत्री अब्दुलरहमान यूसुफ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए कहा कि देश की सेना और खुफिया एजेंसियों ने अपने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों की मदद से दक्षिणी सोमालिया में एक सैन्य अभियान चलाया, जिसमें वहाबी आतंकी संगठन अश-शबाब के कम से कम 200 आतंकवादी मारे गए। .

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में सेना ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अश-शबाब के  200  आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया, जिनमें से कुछ फील्ड कमांडर भी थे, सेना ने आतंकियों के पास से 300 से ज़्यादा हथियार भी जब्त किए।

सोमालिया सरकार के सूचना मंत्री ने अपने बयान जारी रखते हुए कहा कि इस मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान कई आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया गया।

दक्षिणी सोमालिया के एक बड़े हिस्से और खासकर ग्रामीण इलाक़ों और छोटे छोटे शहरों पर क़ब्ज़ा जमाए हुए वहाबी आतंकी संगठन अश शबाब अब इसी इलाक़े से राजधानी मोगादिशो और  देश के अलग अलग हिस्सों में अपनी आतंकी कार्रवाई चालाता है। सोमालिया सेना ने पिछले कुछ महीनों में इस आतंकी संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कई इलाक़ों को आज़ाद कराने में कामयाबी हासिल की है।

 2007 से सोमालिया समेत अफ्रीका के कई देशों में आतंक का दूसरा नाम बन चुके अश शबाब ने सैंकड़ों आतंकी हमले करते हुए अकेले सोमालिया में हज़ारों लोगों की जान ली है।