AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
गुरुवार

9 फ़रवरी 2023

4:26:20 pm
1345117

बग़दाद में तेहरान और रियाज़ की वार्ता का नया दौर जल्द ही

इराक़ के प्रधानमंत्री का कहना है कि ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता का नया दौरा जल्द ही बग़दाद में आयोजित होगा।

सऊदी अरब ने 3 जनवरी 2016 को तेहरान और मशहद नगरों में सऊदी अरब के दूतावास और काउंसलेट पर कुछ लोगों के हमले को बहाना बनाकर ईरान से अपने डिप्लोमैटिक संबंध ख़त्म कर लिए थे।

अब तक दोनों देशों के बीच बग़दाद में वार्ता के पांच दौर हो चुके हैं।

इराक़ के प्रधानमंत्री मुहम्मद शेयाअ अलसूदानी ने गुरुवार को शरक़ुल अवसत अख़बार से बातचीत में बताया कि ईरान और सऊदी अरब की वार्ता का नया दौर जल्द ही बग़दाद में शुरू होगा।

उनका कहना था कि इराक़ इन दोनों देशों के बीच संबंधों को ज़रूरी समझता है क्योंकि क्षेत्र के देशों के स्टैंड अगर एक दूसरे से क़रीब होते हैं तो यह इलाक़े की शांति व स्थिरता के लिए अच्छा है।

इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वार्ता में भूमिका निभाने पर इराक़ को ख़ुशी है और हम उम्मीद करते हैं कि अब सुरक्षा स्तर पर होने वाली वार्ता की जगह डिप्लोमैटिक स्तर की बातचीत होगी।

342/