AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
शनिवार

4 फ़रवरी 2023

1:04:41 pm
1343548

कहीं दूसरा अफ़ग़ानिस्तान न बन जाए यूक्रेनः जोसे एलबारेस

स्पेन के विदेशमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यूक्रेन, दूसरा अफ़ग़ानिस्तान न बनने पाए।

यूक्रेन संकट की वर्तमान स्थति को देखते हुए स्पेन के विदेशमंत्री José Manuel Albares कहते हैं कि मुझको इस बात का डर है कि कहीं यूक्रेन, दूसरे अफ़ग़ानिस्तान में परिवर्तित न हो जाए। 

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र के आधार पर स्पेन, यूक्रेन में शांति एवं स्थिरता को स्थापित करने के उद्देश्य से हर काम करने के लिए तैयार है। स्पेन के विदेशमंत्री ने यूक्रेन संकट के समाधान के लिए ब्राज़ील के प्रस्ताव के संबन्ध में कहा कि उनका देश इसकी समीक्षा करेगा। 

कुछ समय पहले ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डासिल्वा ने यूक्रेन संकट के समाधान के लिए मध्यस्थता की पेशकश करते हुए कहा था कि अन्तर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में यूक्रेन में शांति की स्थापना के लिए प्रयास किये जाने चाहिए। 

हालांकि कई पक्षों की ओर से अबतक यूक्रेन संकट के समाधान के लिए मध्यस्थता की बात कही जा चुकी है किंतु रूस के अनुसार यूक्रेन के लिए हथियारों की सप्लाई के कारण यह संकट अधिक जटिल होता जा रहा है जिसके अप्रत्याशित परिणाम सामने आएंगे।

विशेष बात यह है कि यूक्रेन संकट के समाधान के लिए स्पेन के विदेशमंत्री José Manuel Albares की ओर से मध्यस्था की बात एसे समय में सामने आई है कि जब स्पेन के एक समाचारपत्र "अलपाइस" ने अपने संस्करण में लिखा है कि यह देश, जर्मनी निर्मित "Leopard 2A7" नामक 4 से 6 टैंक, यूक्रेन भेजने जा रहा है।

342/