AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : IQNA
रविवार

1 जनवरी 2023

8:00:34 pm
1335208

काबुल एयरपोर्ट के निकट ज़ोरदार बम धमाका, कम से कम 10 लोगों की मौत

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित एयरपोर्ट के निकट एक बम धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य ज़ख़्मी हो गए हैं।

तालिबान शासन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की सुबह मिलिट्री एयरफ़ील्ड के निकट एक आतंकवादी हमला हुआ है।

अब्दुल नाफ़ी का कहना था कि फ़िलहाल एयपोर्ट को बंद कर दिया गया है और इस हमले की जांच शुरू कर दी गई है।

अल-जज़ीरा टीवी चैनल ने तालिबान सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह बम धमाका काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर हुआ है, जिसमें 10 की मौत हो गई और 8 अन्य ज़ख़्मी हो गए।

अफ़ग़ानिस्तान की मीडिया में आने वाली रिपोर्टों में कहा गया है कि धमाके के बाद, एयरपोर्ट रोड पर गृह मंत्रालय की इमारत के निकट आग के शोले उठते हुए देखे गए।

अभी तक किसी व्यक्ति या गुट ने हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

हालांकि तालिबान का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में होने वाले हालिया कई बड़े हमलों के पीछे दाइश का हाथ रहा है। msm

342/