27 नवंबर 2022 - 18:12
ईरान और इराक़ के संबंध बहुत मज़बूत हैंः इराक़ी विदेशमंत्री

इराक़ के विदेशमंत्री का कहना है कि बग़दाद और तेहरान के बहुत ही मज़बूत संबंध हैं।

इराक़ के विदेशमंत्री फ़ुआद हुसैन ने रविवार को बहरैनी समाचार पत्र अलवतन से बात करते हुए कहा कि इराक़ और ईरान के संबंध मज़बूत हैं और बग़दाद ने हमेशा इस संबंध को फ़ार्स की खाड़ी के देशों के साथ ईरान के संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयास में प्रयोग किया है।

इराक़ के विदेशमंत्री ने तेहरान और रियाज़ के बीच वार्ता में अपने देश की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि ईरान और सऊदी अरब जब भी वार्ता शुरु करने के लिए तैयार हो जाएंगे बग़दाद इस बारे में मदद करने को तैयार है।

इराक़ी विदेशमंत्री फ़ुआद हुसैन ने इससे पहले बल दिया था कि इराक़ सरकार सारी कोशिशें करेगी और तेहरान और रियाज़ के बीच समझबूझ पैदा करने की दिशा में माहौल बनाने के लिए अपने संबंधों का प्रयोग करेगी।

ईरान ने सऊदी अरब के साथ वार्ता जारी रखने के लिए हमेशा ही अपनी तत्परता का एलान किया है और कहा है कि यह सामने वाले पक्ष के इरादे पर निर्भर है। (AK)

342/