AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
रविवार

26 दिसंबर 2021

7:32:41 pm
1212735

शहीद सुलैमानी और अबूमेहदी की याद में स्मारक बनाया जाएः इराक़ियों की मांग

इराक़ में शहीद क़ासिम सुलैमानी के स्मारक को बनाए जाने को लेकर बग़दाद में व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं।

हज़ारों इराक़ियों ने आईआरजीसी के क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर शहीद क़ासिम सुलैमानी और इराक़ी स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी के उप कमांडर शहीद अबूमेहदी अल मुहंदिस की याद में स्मारक के निर्माण की मांग की।

इन इराक़ी प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जिस स्थान पर क़ासिम सुलैमानी और अबूमेहदी अलमुहंदिस अमरीकी हमले में शहीद हुए थे वहां पर एक स्मारक बनाया जाए।

अभी हाल ही में बग़दाद के न्याय पालिका विभाग की ओर से यह घोषणा की गई थी कि उस स्थान पर कोई भी इमारत नहीं बनवाई जा सकती।

इसी बीच इराक़ के दियाला प्रांत की धर्मगुरूओं की काउंसिल के प्रमुख जब्बास अलमामूरी ने कहा कि बग़दाद हवाई अड्डे के कुछ अधिकारी, विदेशी दबाव के कारण शहीद क़ासिम सुलैमानी और शहीद अबू मेहदी अलमुहंदिस के स्मारक को बनाने का विरोध कर रहे हैं।  उन्होंने बताया कि इराक़ी जनता का विरोध शांतिपूर्वक है जिसका उद्देश्य बग़दाद हवाई अड्डे के भीतर एक स्मारक बनवाना है।  अलमामूरी ने कहा कि जनता की मांगें पूरी होने तक विरोध प्रदर्शनों का यह क्रम जारी रहेगा।

बग़दाद नगर में कल रात से उस समय से तनाव है जबसे इराक़ के सुरक्षा कर्मियों ने नगर के फिरदौस स्कवाएर पर लगी हुई शहीद क़ासिम सुलैमानी और अबूमेहदी अलमुहंदिस की बहुत बड़ी तस्वीर को हटा लिया।

उल्लेखनीय है कि आईआरजीसी के क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर क़ासिम सुलैमानी इराक़ सरकार के निमंत्रण पर तीन जनवरी 2020 को इराक़ी अधिकारियों से मुलाक़ात के उद्देश्य से बग़दाद गए थे।  उसी दिन अमरीका के हवाई हमले में वे इराक़ी स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी के उप कमांडर शहीद अबूमेहदी अल मुहंदिस तथा अन्य 8 लोगों के साथ बग़दाद हवाई अड्डे के निकट शहीद हो गए।