16 दिसंबर 2021 - 19:24
इराक़ में बना नया सुन्नी गठबंधन, राजनीति में आया न्या ट्वीस्ट, सरकार गठन का मामला कहां तक पहुंचा?

इराक़ में ताज़ा गठित होने वाले अलअज़्म गठबंधन के कार्यालय के प्रमुख ने क़ानून गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाक़ात की सूचना दी है।

मवाज़ीन न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार हश्शाम अर्रकाबी ने कहा है कि इराक़ के पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अलमालेकी की अध्यक्षता वाले क़ानून गठबंधन के प्रतिनिधि और ताज़ा गठित होने वाले अलअज़्म गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल के बीच बग़दाद में विचार विमर्श हुआ।

इस मुलाक़ात में दोनों पक्षों ने इराक़ और क्षेत्र की ताज़ा राजनैतिक स्थिति और चुनाव परिणामों पर विचार विमर्श किया।

दूसरी ओर होशियार ज़ीबारी के नेतृत्व वाली कुर्दिस्तान की पार्टी के एक प्रतिनिधमंडल ने राष्ट्रीय हिकमत धड़े के प्रमुख अम्मार हकीम से मुलाक़ात की है।

इस मुलाक़ात में अम्मार हकीम ने चुनाव परिणामों से मतभेद रखने वाले गुटों की शिकायत का अदालत में जाएज़ा लिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि यह समीक्षा, सभी पक्षों के हित में है इसीलिए कि इससे चुनाव के परिणामों की पारदर्शिता में और भी मदद मिलेगी।

ज्ञात रहे कि इराक़ी सूत्रों ने शनिवार को ख़मीस अलख़ंजर की अध्यक्षता में अलअज़्म नामक एक न्या सुन्नी गठबंधन गठित किए जाने का एलन किया है।