AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

29 नवंबर 2021

4:50:37 pm
1203467

इस्लामी नियमों से खिलवाड़, यूएई ने 40 क़ानूनों में बदलाव

अमरीका और इस्राईल, संयुक्त अरब इमारात को अपनी जाल में फंसाने में कामयाब हो गये।

अमरीका के दबाव में आकर इस्राईल के साथ संबंधों की स्थापना के बाद संयुक्त अरब इमारात में इस्लामी क़ानूनों का ख़ुला उल्लंघन शुरु हो गया और संयुक्त अरब इमारात ने दबाव में आकर 40 क़ानूनों में बदलाव किए हैं जिनमें शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने को भी अपराध की सूची से निकाल दिया गया है। इसके अलावा संयुक्त अरब इमारात ने शराब पीने और आनर किलिंग जैसे क़ानूनों में भी नर्मी की है।

संयुक्त अरब इमारात के सरकारी मीडिया से जारी बयान में कहा गया है कि जोड़े शादी से पहले पैदा होने वाले बच्चों को क़ानूनी हैसियत दिलाने के लिए तुरंत विवाह कर लें।

बयान में सचेत किया है कि अगर माता पिता बच्चे को स्वीकार नहीं करते और उसकी देखभाग नहीं करते तो उन पर फौजदारी का मुक़द्दमा चलाया जाएगा जिसकी सज़ाव दो साल क़ैद हो सकती है।

इससे पहले संयुक्त अरब इमारात में विवाह से पहले यौन संबंध स्थापित करने और बच्चों का जन्म अपराध समझा जाता था किन्तु अब केवल शादी के बिना पैदा होने वाले बच्चों को न अपनाना अपराध समझा जाएगा।

संयुक्त अरब इमारात में इस्लामी शिक्षाओं में तथाकथित सुधार का ब्योरा धीरे धीरे सामने आ रहा है। यह क़ानून पहली जनवरी से लागू होंगे।