5 नवंबर 2021 - 18:00
इस्राईली जनरल के बयान से इस्राईलियों की नींद उड़ गयी, हिज़्बुल्लाह के मीज़ाइलों के बारे में दहला देने वाला बयान...

इस्राईल के एक सैन्य जनरल ने स्वीकार किया है कि हिज़्बुल्लाह एक दिन में हज़ार मीज़ाइल फ़ायर करने की ताक़त रखता है।

अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के एक सैन्य जनरल आविरी गोर्डिन ने गुरूवार को कहा कि जंग छिड़ने की स्थिति में हिज़्बुल्लाह हर दिन एक हज़ार मीज़ाइल फ़ायर कर सकता है।

इस्राईल के चैनल-12 ने इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा था कि अगर इस्राईल के साथ जंग होती है तो हिज़्बुल्लाह और हमास उत्तरी सीमाओं या फिर ग़ज़्ज़ा पट्टी से आत्मघाती ड्रोन हमले कर सकते हैं।

ज्ञात रहे कि यद्यपि अमरीका और कुछ बड़ी शक्तियां इस्राईल की समर्थक हैं किन्तु इस्राईल, हिज़्बुल्लाह और हमास को अपने लिए बहुत बड़ा ख़तरा समझता है।