AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
शनिवार

4 सितंबर 2021

5:26:36 pm
1176666

हमेशा लेबनानी राष्ट्र की रक्षा करते रहेंगेः हिज़बुल्लाह

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्लाह का कहना है कि वह लेबनानी राष्ट्र का साथ देता आया है और हमेशा उसका साथ देता रहेगा।

अलअहद वेबसाइट के अनुसार हिज़बुल्लाह की केन्द्रीय समिति के एक सदस्य हसन अलबग़दादी ने कहा है कि लेबनान की वर्तमान समस्याओं का कारण वे भ्रष्ट अधिकारी हैं जिन्होंने जनता के पैसे से रंगरेलियां करके देश को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया है।  उन्होंने यह बात, "इमाम मूसा सद्र" की शहादत की बरसी के अवसर पर शनिवार को कही।

हसन अलबग़दादी ने बताया कि लेबनानियों की समस्याओं का एक अन्य कारण देश के वे अधिकारी हैं जिनके बीच अमरीका का समर्थन हासिल करने तथा उनके आदेशों को लागू करने के लिए आपस में होड़ लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भ्रष्ट अधिकारियों से मुक्ति का एकमात्र मार्ग लोगों को जागरूक करना और उनको सांप्रदायिक तथा जातिगत भावनाओं से दूर करना होगा।

उनका यह भी कहना था कि लेबनानी राष्ट्र के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही में हिज़बुल्लाह, हाथ पर हाथ धरे बैठा नहीं रहेगा।  जिस प्रकार से उसने विगत में तकफ़ीरी-इस्राईली आक्रमण के दौरान लेबनानी राष्ट्र का साथ दिया था।

उल्लेखनीय है कि लेबनान को पिछले एक वर्ष से मंत्रीमण्डल के गठन के संकट का सामना है।  वहां की राजनीतिक अस्थिरता तथा अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण स्थिति दिन-प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है।  लेबनान की जनता कई बार विरोध प्रदर्शन करके अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर चुकी है।