30 अगस्त 2021 - 18:58
लेबनान के लिए ईरान द्वारा तेल सप्लाई में रुकावट डालने की हिमाक़त न करे अमरीका

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने अमरीका को चेतावनी दी है कि वह दूसरे देशों के साथ तेहरान के व्यापार में रुकावट डालने की ग़लती न करे।

लेबनान में ऊर्जा संकट के चलते ईरान ने इस अरब देश के लिए तेल की आपूर्ति शुरू की है, अमरीका ने दोनों देशों पर उसके एकपक्षीय प्रतिबंधों के उल्लंघन का दावा किया है।

सोमवार को एक वर्चुअल प्रेस कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए ख़तीबज़ादे का कहना थाः अमरीका ऐसी स्थिति में नहीं है कि वह क़ानूनी व्यापार को रोक सके। हम अपनी संप्रभुता के सम्मान के लिए पूरी तरह से गंभीर हैं और क़ानूनी ट्रेड अंतरराष्ट्रीय क़ानून के बुनियादी सिद्धांतों में से एक है।

ग़ौरतलब है कि हाल ही में हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह ने चेतावनी देते हुए कहा था कि तेल लेकर आने वाले ईरानी जहाज़ों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी इस्लामी प्रतिरोध की है और अमरीका रास्ते में रुकावट डालने जैसी कोई हिमाक़त न करे।

नसरुल्लाह के बयान के कुछ ही घंटों के बाद बेरूत में अमरीकी राजदूत ने कहा था कि वाशिंगटन, मिस्र के तेल को लेबनान तक पहुंचाने में मदद कर सकता है।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि जब तक लेबनान को तेल की ज़रूरत होगी, उस वक़्त तक हम उसे तेल की आपूर्ति करते रहेंगे।