AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
बुधवार

25 अगस्त 2021

7:07:32 pm
1173232

अफ़ग़ानिस्तान में शांति की स्थापना को लेकर ईरानी राजदूत के साथ करज़ई और अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने की चर्चा

काबुल में ईरानी राजदूत ने अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई और पूर्व शांति वार्ताकार अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह से मुलाक़ात की है।

इस मुलाक़ात में ईरानी राजदूत बहादुर अमीनियान और अफ़ग़ानिस्तान की वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियों ने युद्ध ग्रस्त देश में शांति की स्थापना के तरीक़ों पर विचार विमर्श किया।

दोनों पक्षों ने अफ़ग़ानिस्तान में ऐसी सरकार के गठन पर ज़ोर दिया, जो अफ़ग़ान जनता की इच्छाओं पर आधारित हो और उसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हो।

मंगलवार को तालिबान ने घोषणा की थी कि करज़ई और अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह 12 सदस्यों वाली परिषद के सदस्य हैं, जो सत्ता के स्थानांतरण के दौरान, सरकार चलाएगी।

परिषद के 12 सदस्यों में से 7 ने अपनी रज़ामंदी ज़ाहिर कर दी है, जिसमें तालिबान नेता मुल्लाह अब्दुल ग़नी बरादर, मुल्लाह याक़ूब, ख़लीलुर्रहमान हक़्क़ानी, डा. अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह, हामिद करज़ई, हनीफ़ अतमर और गुलबदीन हिकमतयार शामिल हैं।