AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
मंगलवार

18 मई 2021

6:42:13 pm
1142269

फ़िलिस्तीनियों के मिसाइल हमले, 2 इस्राईली सैनिक ढेर, 10 से अधिक घायल, पूरे वेस्ट बैंक में प्रदर्शन शुरू

समाचारिक सूत्रों ने फ़िलिस्तीनियों के मिसाइल हमलों में 2 ज़ायोनी सैनिकों के माेर जाने और 10 से अधिक के घायल होने की सूचना दी है।

कुछ संचार माध्यमों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी के निकट अशकूल क्षेत्र में 2 ज़ायोनियों के मारे जाने की ख़बर दी है। उधर इस्राईली संचार माध्यमों ने बताया है कि ग़ज़्ज़ा की ओर से अशकूल क्षेत्र पर किये गए मिसाइल हमले में 14 इस्राईली सैनिक घायल हो गए जिनमें से एक स्थिति चिंताजनक है। अलआलम टीवी चैनेल ने इससे मिलती-जुलती रिपोर्ट पेश करते हुए 5 घायलों की स्थिति को चिंताजनक बताया है।

ग़ज़्ज़ा पट्टी के उत्तर में बैत हानून पास के निकटवर्ती क्षेत्र में राॅकेट के गिरने से एक ज़ायोनी सैनिक घायल हो गया।  अलअक़सा टीवी चैनेल ने भी रिपोर्ट दी है कि ज़ायोनी शासन ने यह बात स्वीकार की है कि "बेर अस्सबा" क्षेत्र में फ़िलिस्तीनियों के हमले में एक कालोनी वासी घायल हुआ है।

संचार माध्यम अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में व्यापक हड़ताल और प्रदर्शनों की ख़बर दे रहे हैं जिसके साथ ही बैत लहम, अलख़लील और नाबलुस में झड़पें भी हुई हैं। बताया जा रहा है कि बैत लहम में प्रदर्शनकारियों और ज़ायोनी सैनिकों के बीच गंभीर झड़पें हुई हैं। अल्जज़ीरा टीवी चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने से कई लोग घायल हुए हैं।

इस बीच संयुक्त राष्ट्रसंघ ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनियों के हमलों में 52 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी बेघर हुए हैं। इन हमलों में 100 से अधिक हमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गईं जबकि 300 घरों को भारी क्षति पहुंची। ग़ज़्ज़ा में लगभग 50 शिक्षा संस्थानों को नुक़सान पहुंचा है।

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में बताया है कि ग़ज़्ज़ा, पश्चिमी तट और बैतुल मुक़द्दस में फ़िलिस्तीनियों पर पिछले एक सप्ताह से ज़ायोनियों के हमलों में 200 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए जिनमें 60 बच्चे शामिल हैं। इस्राईल के इन हमलों में 5600 से अधिक लोग घायल हुए हैं।