भारत के मित्र देश ईरान के विदेश मंत्री को गाली देने के मामले में सेना के पूर्व अधिकारी की हरकत को लेकर तेहरान में भारतीय दूतावास ने खेद जताया है। भारत की विदेश नीति, सभ्यता और ‘अतिथि देवो भवः’ की परंपरा उस वक्त शर्मसार हो गई जब एक टीवी डिबेट में खुद को रक्षा विशेषज्ञ बताने वाले गौरव आर्या ने ईरान के विदेश मंत्री को “सुअर की औलाद” जैसे घिनौने शब्दों से अपमानित कर डाला। यह शब्द ना सिर्फ टीवी पर ऑन एयर बोले गए, बल्कि यह क्लिप ईरान में वायरल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक संकट बन गई है।
वीडियो के वायरल होने के बाद नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास ने कड़ा बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “ईरानी संस्कृति में मेहमानों को सम्मान देना हमारी पुरानी परंपरा है। हम अपने अतिथियों को ईश्वर का रूप मानते हैं। भारत में अतिथियों को किस नजर से देखा जाता है?”
इस मामले में भारत सरकार ने भी तत्काल प्रतिक्रिया दी. तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा, “वीडियो में नजर आने वाला व्यक्ति एक स्वतंत्र भारतीय नागरिक है। उसके विचार भारत सरकार की आधिकारिक राय को नहीं दर्शाते। भारत सरकार ऐसी भाषा को अस्वीकार्य मानती है।
गौरव आर्य की क्लिप वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी उसके खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है
एक यूज़र ने कहा "ईरानी विदेश मंत्री को गाली देने वाला यह B&D गौरव आर्या… 1994 मे सेकंड लेफ्टिनेंट के रूप में सेना में "कमीशन" हुआ और 1999 में ठीक कारगिल युद्ध से पहले "स्वस्थ ठीक नहीं" है बोलकर रिटायरमेंट ले लिया… और आज रक्षा मामले पर ज्ञान झाड़ता है।
आपकी टिप्पणी