AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : parstoday
सोमवार

26 अप्रैल 2021

1:51:27 pm
1135156

बैतुल मुक़द्दस में फ़िलिस्तीनी चुनाव को लेकर इस्राईल की धमकी

इस्राईल ने क़ुद्स में चुनाव के आयोजन को लेकर धमकी दी है।

फ़त्ह आंदोलन के सदस्य अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने कहा है कि ज़ायोनी शासन ने स्वाशासित फ़िलिस्तीनी अधिकारियों को सूचित किया है कि अतिग्रहित क़ुद्स में चुनाव की इजाज़त नहीं दी जाएगी।

अन्नशरा वेबसाइट के मुताबिक़, अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने बताया कि ज़ायोनी शासन ने, फ़िलिस्तीनी प्रशासन को चुनाव को स्थगित करने के लिए कहा है, क्योंकि ज़ायोनी शासन के दावे के मुताबिक, क़ुद्स में चुनाव का आयोजन मुमकिन नहीं है।

रविवार को फ़त्ह के एक और सदस्य सबरी सैदूम ने अतिग्रहित क़ुद्स में झड़पों और इस शहर की बुरी हालत का ज़िक्र करते हुए कहा कि क़ुद्स के बग़ैर चुनाव नहीं होगा। यह ऐसी हालत में है कि ज़ायोनी शासन फ़िलिस्तीन में राष्ट्रीय चुनाव के आयोजन में रुकावट डाल रहा है और उसने हमास आंदोलन के कई नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया है।

इस बीच क़ुद्स शहर में पिछले कई दिनों से फ़िलिस्तीनी जनता और ज़ायोनी फ़ौजियों के बीच झड़प रो रही है।

फ़िलिस्तीन का संसदीय चुनाव जारी साल 22 मई, स्वशासित फ़िलिस्तीनी प्रशासन का चुनाव 31 जुलाई और राष्ट्रीय परिषद का चुनाव 31 अगस्त को होना तय पाया है।