25 अगस्त 2025 - 20:15
ग़ज़्ज़ा की हिमायत हर क़ीमत पर जारी रहेगी: अंसारुल्लाह यमन

यमन की आंदोलन अंसारुल्लाह के सियासी दफ़्तर के रुक्न मुहम्मद अल-बुखैती ने फ़िलस्तीन अल-यौम से बातचीत में कहा कि भारी क़ीमत चुकाने के बावजूद ग़ज़्ज़ा की हिमायत जारी रहेगी।

अंसारुल्लाह आंदोलन के नेता मुहम्मद अल-बुखैती ने कहा है कि ज़ायोनी हुकूमत के ये हमले दरअसल तेल अवीव की बेबसी को उजागर करती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी कार्रवाईयाँ जारी रहेंगी और इन्हें किसी भी सूरत में रोका नहीं जा सकता।

अल-बुखैती ने कहा कि आज ग़ज़्ज़ा की हिमायत करना ही सही रुख़ है और यह समर्थन हर क़ीमत पर जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यमन, दुनिया के सभी आज़ादीपसंदों की ओर से ज़ायोनी हुकूमत के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर रहा है।

उनका कहना था कि यमन की यह जंग जारी रहेगी और इससे देश के आंतरिक एकजुटता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha