ईरान ने ज़ायोनी अमेरिकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी संस्था (IAEA) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इस संस्था पर अपने कर को पूरा ना करने तथा ईरान की जानकारी लीक करने के आरोप लगाते हुए IAEA के साथ सभी रिश्ते खत्म कर दिए थे । इसके साथ ही ईरान ने IAEA प्रमुख पर विश्नवासघात करने का इल्जाम भी लगाया था। अब आईएईए के प्रमुख ने दावा किया है कि ईरान ने संकेत दिया है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम के संबंध बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है।
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने सिंगापुर में कहा कि ईरान को अपनी सुविधाओं और गतिविधियों के बारे में पारदर्शी होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान ने संकेत दिया है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम के संबंध में तकनीकी स्तर पर बातचीत के लिए तैयार है।
आपकी टिप्पणी