22 जुलाई 2025 - 18:07
यमन का इस्राईल पर पलटवार, सैन्य ठिकानों पर किए ड्रोन हमले

स ऑपरेशन में बिन गुरियन एयरपोर्ट, तल अवीव में एक सैन्य ठिकाना, ईलात बंदरगाह, रमोन एयरपोर्ट, और अशदोद इलाके में एक अहम ठिकाना शामिल थे,

यमन ने गज़्ज़ा मे जनसंहार कर रहे ज़ायोनी शासन को ड्रोन हमलों का निशाना बनाते हुए ज़ायोनी सेना के ठिकानों पर फिर हमला किया। 

यमनी आर्म्ड फोर्सेस के प्रवक्ता याह्या सरीअ ने बयान जारी करते हुए कहा कि यमन की ड्रोन यूनिट ने ज़ायोनी शासन के कब्जे वाले फिलीस्तीन में पांच मिलिट्री और अहम ठिकानों को निशाना बनाते हुए एक स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में बिन गुरियन एयरपोर्ट, तल अवीव में एक सैन्य ठिकाना, ईलात बंदरगाह, रमोन एयरपोर्ट, और अशदोद इलाके में एक अहम ठिकाना शामिल थे, यह हमला पांच ड्रोन्स के ज़रिए किया गया और सभी निशानों पर सफलतापूर्वक वार करने में कामयाब रहे। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha