अय्यामे अज़ा मोहर्रम और अरबईन मे ईरान - पाकिस्तान का बॉर्डर 24 घंटे खुला रहेगा । पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, गृहमंत्री मोहसेन नकवी की ईरानी गृह मंत्री इस्कंदर मोमेनी के साथ बैठक में तय पाया है कि अरबईन और मोहर्रम के दौरान ज़ाएरीन के लिए ईरान की सीमा 24 घंटे खुली रहेगी।
ईरानी गृहमंत्री ने कहा कि ईरानी सरकार मशहद में 5 हजार पाकिस्तानी ज़ाएरीन के लिए आवास और भोजन की सुविधा प्रदान करेगी साथ ही सीमा से इराक तक ज़ाएरीन के लिए विशेष व्यवस्था करेगी।
बैठक में ज़ाएरीन की सुविधा और अन्य मुद्दों के तत्काल समाधान के लिए हॉटलाइन स्थापित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मशहद में पाक ईरान और इराकी गृह मंत्रालय से संबंधित पाकिस्तानी ज़ाएरीन के साथ त्रि-राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
पाकिस्तान और ईरान के बीच बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग के विकास और संबंधों पर चर्चा की गई, जबकि अवैध अप्रवास, मानव तस्करी और नशीले पदार्थों पर रोक लगाने के साथ ही आपसी सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान पाकिस्तानी समुद्री सीमा में हिरासत में लिए गए ईरानी मछुआरों की रिहाई के बारे में भी चर्चा हुई और ईरानी समकक्ष की मांगों को गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने कुबूल करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
आपकी टिप्पणी