देश के अलग अलग हिस्सों मे मुस्लिमों के खिलाफ लगातार अपराध और हिंसक घटनाएं बढ़ रहीं हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मे मुस्लिम कारोबारियों की लिंचिंग और हरियाणा में मुस्लिम युवक की टोपी पहनने को लेकर हत्या की आग ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब कर्नाटक के मंगलुरू में मस्जिद सचिव की तलवार से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में इराकोडी इलाके में दो मुस्लिम नौजवानों पर आतंकियों ने तलवार से बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मृतक की पहचान अब्दुल रहीम के रूप में हुई है, जो एक स्थानीय मस्जिद के सचिव भी थे। वहीं, घायल युवक का नाम कलंदर बताया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार हत्यारे दीपक, सुमित और 15 अन्य लोगों ने अचानक अब्दुल रहीम को ड्राइविंग सीट से खींच कर तलवार, चाकू और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। हत्यारों ने अब्दुल रहीम को बचाने गए कलंदर शफी पर भी हमला कर दिया।
आपकी टिप्पणी